
शहर में असम की दो युवतियों सहित 5 को संदिग्धावस्था में पकड़ा, दो फरार






चूरू/रतनगढ़। पुलिस ने असम की दो युवतियों सहित पांच लोगों को संदिग्धावस्था में गिरफ्तार किया, वहीं मकान मालिक सहित दो लोग मौके से फरार हो गए। घटना शनिवार देर रात शास्त्रीनगर में लोहिया भवन के पास की है। शास्त्रीनगर के एक मकान में देह व्यापार की सूचना पर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए, पुलिस को सूचना दी। डीएसपी सालेह मोहम्मद, एएसआई सुरेश कुमार सहित टीम मौके पर पहुंची।
मकान से तीन लोग एवं दो युवतियों को अपने साथ थाना ले आए। मकान मालिक सहित दो लोग फरार हो गया। पुलिस ने लाछड़सर निवासी 24 वर्षीय मनीराम, 30 वर्षीय रामचंद्र एवं मकान पर काम करने वाले छोटी खाटू निवासी 55 वर्षीय रामनारायण को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मकान मालिक 25 वर्षीय अनिल व 26 वर्षीय लाछड़सर निवासी गजानंद मौके से फरार हो गए। युवतियां असम की बताई गई है।


