
युवक की हत्या, रेलवे ट्रेक पर मिला शव






नागौर। थानाधिकारी छितरसिंह शेखावत ने बताया कि रेलवे से सूचना मिली कि मेड़तारोड- जोगीमगरा के बीच एक युवक का कटा हुआ शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक का शव मेड़तारोड से जोधपुर जा रही एक मालगाड़ी के नीचे रेलवे ट्रेक पर पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और रविवार को पोस्टमार्टम करवाया। युवक की पहचान शिवरामपुरा रोड मेड़तारोड निवासी गिरधारी नायक उफऱ् सुरेश (23) पुत्र मदन लाल के रूप में हुई। मृतक के भाई प्रकाश ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उसका भाई सुबह आठ बजे के करीब घर से निकला था जो देर शाम तक घर नहीं आया। फोन करने पर उसने कहा कि वह घंटे दो घंटे में घर आ रहा है, लेकिन वह रात भर घर नहीं आया और सुबह उसके ट्रेन से कटने की सूचना मिली। प्रकाश ने भाई गिरधारी की हत्या की आशंका जताते हुए गंगारडी निवासी युवती संतोष, लीलियां निवासी छोटाराम बावरी और उसके दो पुत्रों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने हत्या और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू की है।


