प्लॉट के विवाद में बहन के ससुराल आए भाई की मौत - Khulasa Online प्लॉट के विवाद में बहन के ससुराल आए भाई की मौत - Khulasa Online

प्लॉट के विवाद में बहन के ससुराल आए भाई की मौत

चूरू। सादुलपुर के गांव बालाण में प्लॉट के विवाद को लेकर रविवार शाम दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग में एक युवक की मौत हो गई। मृतक राजेश कुमार सतनाली का रहने वाला था। रक्षाबंधन के दिन वह अपनी बहन के ससुराल आया हुआ था। हमले में करीब एक दर्जन युवक भी घायल हो गए थे। सोमवार को दोनों पक्षों ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने 20 आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हमीरवास थानाधिकारी संजय पूनिया ने बताया कि सोमवार सुबह एक पक्ष के बालाण हमीरवास निवासी बजेसिंह ने मामला दर्ज करवाया कि रविवार दोपहर उसका बेटा प्लॉट में पोल सही कर रहा था। तभी बालाण निवासी सुभाष धाणक, रणसिंह, ज्योति, सुधीर, जसविन्दर, नीकू, लिक्ष्मा, अनिल, मीना, जीतू, सुनील, गोविन्द, धर्मेन्द्र, सुभाष, कर्मवीर, रमनसिंह, अंकुश, विधा, ओमपति व शीला लाठियां लेकर आए और मारपीट करने लगे। छोटे भाई का साला सतनाली हरियाणा निवासी राजेश कुमार पुत्र दलीप कुमार बीच बचाव करने लगा। इस पर उसके सिर पर डंडे से मार दिया। जिससे उसके सिर में चोट आई है। गंभीर हालत में उसे हरियाणा के बहल स्थित राजकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला गंभीर होने पर मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने सभी 20 आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरे पक्ष ने भी करवाया मामला दर्ज
बालाण निवासी नीकू सिंह राजपूत ने रिर्पोट दी कि रविवार शाम को बालाण निवासी बजे सिंह, आनन्द, गजानन्द, हेतराम, आत्मानन्द, कृपानन्द व सती सहित 15-20 अन्य लोग एक बोलेरो में सवार होकर आए। उनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थी। आरोपी एकजुट होकर हाथ में लाठी लेकर घर में घुसकर मारपीट करने लगे। आरोपियों ने खेत को हड़पने की नियत से खेत की तारबंदी तोड़ते हुए खेत में ट्रेक्टर चलाकर फसल को नष्ट किया। इसी दौरान खेत में मां लक्ष्मी व बुआ धापा देवी के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26