
रक्षक ही बना भक्षक,थाने पहुंची पीडि़ता को थानेदार ने बनाया हवस का शिकार






नागौर। जिले के खुनखुना थाना क्षेत्र के रक्षक के ही भक्षक बनने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के तत्कालीन थानाधिकारी पर खाकी को दागदार करने का आरोप लगा है. 24 साल की युवती ने तत्कालीन थानाधिकारी पर उसके साथ कई बार रेप करने का मामला दर्ज कराया है.
युवती के अनुसार वो 3 साल पहले अपने किसी मुकदमे के सिलसिले में थाने आई थी तब थानाधिकारी ने उसके साथ जान-पहचान बनाते हुए मोबाइल नंबर ले लिए थे और रोजाना उसे फोन करता था. एक दिन उसने उसे डीडवाना के एक होटल में ले जाकर उसका रेप कर दिया. इसके बाद उसे जान से मारने की धमकियां देकर और उसे ब्लैकमेल कर 15-20 बार उसका रेप करता रहा.
अभिनेत्री तब्बू ने फिल्म भूल-भुलैया 2 की शूटिंग शुरू की, अभिनेता कार्तिक आर्यन ने शेयर की तस्वीर
अब एक महीने पहले तत्कालीन थानाधिकारी का नागौर जिले से कोटा रेंज में तबादला हो जाने के बाद पीडि़ता ने थाने में पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार थानाधिकारी खुनखुना थाने के बाद जिले के लाडनूं, डीडवाना, पांचौड़ी, कोतवाली व सुरपालिया थाने में सेवा देने के बाद गत 14 जुलाई को अजमेर रेंज कार्यालय सेकोटा रेंज में तबादला कर दिया गया था.


