डॉ.वोहरा ने शिक्षा के क्षेत्र में जमाई धाक, एजुकेशन लीडर के रूप में जयपुर में सम्मान - Khulasa Online डॉ.वोहरा ने शिक्षा के क्षेत्र में जमाई धाक, एजुकेशन लीडर के रूप में जयपुर में सम्मान - Khulasa Online

डॉ.वोहरा ने शिक्षा के क्षेत्र में जमाई धाक, एजुकेशन लीडर के रूप में जयपुर में सम्मान

बीकानेर। बाफना स्कूल के सीईओ डॉ पीएस वोहरा को जयपुर में एजुकेशन लीडर के रूप में सम्मानित किया गया। गत शनिवार को जयपुर की मशहूर महारानी गायत्री देवी स्कूल में आयोजित भारत के स्कूल लीडर्स की प्रथम” हाइब्रिड राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस के अंतर्गत डॉ पीएस वोहरा को उत्कृष्ट एजुकेशन लीडर के रूप में सम्मानित किया। इस कांफ्रेंस के अंतर्गत राजस्थान के कुल 30 स्कूल प्रिंसिपल को आमंत्रित किया गया था, जिसमें बीकानेर का प्रतिनिधित्व डॉ. वोहरा ने किया था। इन स्कूल्स के अंतर्गत मेयो स्कूल, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, एसआरएम इंटरनेशनल स्कूल, विद्याश्रम जयपुर, सीडलिंग ग्रुप इत्यादि सम्मिलित थे। इस कांफ्रेंस में डॉ वोहरा ने अपने व्याख्यान में आने वाले भविष्य में शिक्षण व्यवस्था कैसे क्लासरूम टीचिंग व टेक्नोलॉजी के माध्यम से संचालित होगी पर अपने विचार व्यक्त किए। उल्लेखनीय है कि डॉ वोहरा की इस उपलब्धि ने बीकानेर का मान भी बढ़ाया है। डॉ वोहरा बाफना स्कूल के सीईओ के पद पर कार्यरत हैं। वे विद्यार्थियों के बहुआयामी विकास को लेकर हमेशा कुछ नया करने के लिए भी पहचाने जाते हैं। बता दें कि कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉ वोहरा ने अपने व्याख्यान में भविष्य में शिक्षण व्यवस्था किस तरह क्लासरूम टीचिंग व टेक्नोलॉजी के माध्यम से संचालित होगी, इस पर विचार व्यक्त किए। कॉन्फ्रेंस के आयोजक (जीएसएलसी) ग्लोबल स्कूल लीडर्स कंसोर्टियम थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26