
आर्मी जवान की मौत, तेज गर्मी और उमस के चलते कई सैनिक बीमार पड़े





पंजाब में पठानकोट के पास ट्रेनिंग के दौरान सेना के एक जवान की मौत हो गई। वहीं, कई सैनिक बीमार पड़ गए, जिन्हें आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सेना ने कहा है कि 11 ऑफिसर, 11 JCO और 120 दूसरी रैंक के जवान एक ऑर्गेनाइज्ड, सुपरवाइज्ड और मॉनीटर्ड ट्रेनिंग में हिस्सा ले रहे थे। तीखी धूप और उमस की वजह से एक जवान की गिरकर मौत हो गई।


