
रक्षाबंधन का पर्व रविवार को, पं. जोशी के अनुसार यह रहेगा श्रेष्ट मुहूर्त






बीकानेर। रक्षाबंधन का पर्व विभिन्न योग संयोगों में रविवार को मनाया जाएगा। ज्योतिषविदों के मुताबिक रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं होने से दिनभर राखी बंध सकेगी। परकोटे, कोटगेट, बड़ा बाजार, तोलियासर भैरुजी की गली, फड़बाजार अन्य जगहों पर बाजारों में राखियों की खरीददारी पूरी तरह सेपरवान पर है। खासतौर पर बच्चों के लिए म्यूजिकल, कार्टून करेक्टर की राखियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इनकी कीमत 10 से लेकर 250 रुपए तक है।ज्योतिषाचार्य पं.मदन गोपाल जोशी के मुताबिक रक्षाबंधन के पर्व पर इस बार भद्रा का साया नहीं रहेगा। दिनभर राखी बांधी जा सकेगी, राखी बांधने का मुहूर्त:रक्षाबंधन पर प्रात: 06 बजकर 15 मिनट से प्रात: 10 बजकर 34 मिनट तक शोभन योग रहेगा, धनिष्ठा नक्षत्र शाम को करीब 07 बजकर 39 मिनट तक रहेगा. 22 अगस्त 2021 राखी बांधना सबसे शुभ रहेगा। रक्षाबंधन तिथि- रविवार 22 अगस्त 2021 शुभ मुहूर्त : सुबह 5.50 बजे से शाम 6.03 बजे तक अभिजीत मुहूर्त-दोपहर 12.04 बजे से 12.58 बजे तक रहेगा।


