
बीकानेर/ लालगढ़ जाटान में जमकर और पदमपुर में कुछ देर हुई बरसात, श्रीगंगानगर में बूंदाबांदी, किसानों की आस पूरी नहीं






छितराई बारिश से नहीं मिली राहत
इस बीच शहर में दिन की शुरुआत तेज गर्मी वाली रही। पूरे तक तपन और उमस का असर रहा। वहीं दोपहर बाद बादल छाए। शाम को इलाके में जबर्दस्त बादल छाए रहे। शाम करीब छह बजे के आसपास मामूली बूंदे बरसी। इस दौरान निकटवर्ती गांव लालगढ़ जाटान में बादल जमकर बरसे। हालांकि बरसात यहां भी केवल लालगढ़ जाटान गांव पर ही हुई।
आसपास के इलाकों में बरसात नहीं होने से खेतों में इसका ज्यादा लाभ नहीं मिल पाया है। लालगढ़ जाटान के मुख्य मार्ग पर बरसात से पानी जम होने से वाहन चालकों को परेशानी हुई। जिले के पदमपुर में भी कुछ देर तक बादल बरसने की जानकारी मिली है।
किसानों को है बरसात की जरूरत
इलाके में इन दिनों किसानों को बरसात की जरूरत है। नहरी तंत्र यहां काफी विकसित होने के बावजूद बरसात के बिना फसलों को पर्याप्त वृद्धि नहीं मिल पाती। ऐसे में लोग बरसात का इंतजार कर रहे हैं।


