जाखड़ के नेतृत्व में भाजपा प्रभारी अरुण सिंह का बिग्गा में किया स्वागत

जाखड़ के नेतृत्व में भाजपा प्रभारी अरुण सिंह का बिग्गा में किया स्वागत

खुलासा न्यूज बीकानेर। भाजपा राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय महामंत्री तथा राजस्थान के प्रभारी आदरणीय अरुण सिंह के बीकानेर पधारने पर भाजपा नेता तोला राम जाखड़ के नेतृत्व में श्री डूंगरगढ़ के गांव बिग्गा में स्वागत समारोह रखा गया उनके स्वागत समारोह में हजारों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित हुए तोलाराम जी जाखड़ तथा अन्य प्रतिनिधि गण ने श्रीमान अरुण सिंह जी साहब को साफा सोल तथा माला पहनाकर स्वागत किया साथ में पधारे हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष माधो राम जी चौधरी तथा भाजपा प्रदेश मंत्री सरवन सिंह जी पगड़ी का भी साफा सोल तथा माला पहनाकर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया इस कार्यक्रम में किशन नाथ बलियारा पूर्व सरपंच पोकर नाथ जी सिद्ध पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गिरधारी सिंह राजपुरोहित तोलियासर सरपंच दयानंद सारण सरपंच प्रतिनिधि आशीष जाड़ीवाल पूर्व पार्षद सोहन लाल जी ओझा पार्षद मोहन स्वामी सरपंच धनेरू जुगराज संचेती सरपंच मोमासर प्रकाश वाल्मीकि पार्षद मगराज वाल्मीकि पार्षद भानी नाथ जाखड़ भाजयुमो मंडल अध्यक्ष रामकरण सारण पूर्व मंडल अध्यक्ष ताराचंद रांकावत पूर्व मंडल अध्यक्ष रामप्रताप नाई पूर्व मंडल उपाध्यक्ष जगदीश मेघवाल ऐसी मोर्चा महामंत्री मूलाराम नायक बजरंग तावनिया ओमप्रकाश नाई डॉ दिलीप सिंह राजपुरोहित बजरंग सिंह के के जांगिड़ जगदीश राणावत देवीलाल लेघा पूर्व सरपंच सीताराम सोनी श्याम सुंदर आचार्य गणेश नाथ पवार माला राम तावनीया रणजीत पारीक जसवीर सारण सरपंच बिग्गा गौरीशंकर जी खटीक गजानंद पारीक कुशाल सिंह रेवंत सिंह हरि सिंह तथा अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |