
बीकानेर / महिला के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। घर में घुसकर विवाहिता के साथ मारपीट करने और स्त्रीलज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने सेरूणा थाने में हड़मानाराम,बीरबल, गोरीशंकर,विजपाल,शिशपाल,मनोज,मुनीराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना प्रार्थिया के घर 16 अगस्त की रात को 11 बजे की है। प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी आधी रात को उसके घर में घुसे और गाली-गलौच की। जब प्रार्थिया ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने प्रार्थिया के साथ मारपीट की और स्त्रीलज्जा भंग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


