
बीकानेर/ पुलिस की सुस्ती पर श्रृद्धालू आक्रोशित, अब हर गांव जाकर करेगें एकजुट, होगा उग्र आंदोलन






बीकानेर। जिले के गांव कालू में गत 17 जुलाई को रात में संत पर हुए जानलेवा हमले के मामले में एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है एवं इससे श्रृद्धालूओं सहित सर्वसमाज में खासा रोष व्याप्त है। इसी रोष का प्रदर्शन मंगलवार को बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पर देखने को मिला, जहां सर्वसमाज द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग एवं अभी तक पुलिस की सुस्ती के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में स्वामी समाज युवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप स्वामी रावतसर, विक्रम स्वामी, शांतिलाल रामावत, रामेश्वरदास जाखासर, धनदास स्वामी, नाथवाना सरपंच तिलोकदास, आडसर सरपंच रेंवतदास, श्यामसुंदर भुकर, भगवानदास पटवारी, हरिदास, रामचंद्रदास सहित सैंकडों लोगों ने भाग लिया एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में मौका स्थल की दुरी पुलिस थाने से पांच सौ मीटर से कम होने के बाद भी वारदाता की सूचना के दो घंटे बाद केवल तीन कांस्टेबलों के खानापूर्ति हेतू पहुंचने, मौके पर आरोपियों द्वारा छोड कर भागे गए बैग में से पहचान वाला सामान खुर्द बुर्द कर दिया गया एवं अगले दिन तक कोई कार्यवाही नहीं किए जाने की जानकारी दी गई। और घटना में आरोपियों का सहयोग करने वाले तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ 120बी में अपराधियों के संरक्षण का अभियोग चलाने, कालू पुलिस थाने को लाईनहाजीर करने की मांग भी की गई है। इस मौके पर संघर्ष समिति ने प्रशासन के उदासीन रवैए के खिलाफ उग्र आंदोलन का निर्णय लिया गया एवं शिघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गांव गांव जाकर वृहद संख्या के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव किए जाने की रणनीती बनाई गई।


