
बीकानेर/ BJP नेता के बेटे ने सुसाइड किया




18 लाख चुकाए, फिर भी करता रहा परेशान दीपक ने उधार लिए छह लाख रुपए के एवज में अब तक करीब 18 लाख रुपए चुका दिए थे। फाइनेंसर फिर भी और रकम की मांग कर रहा था। दीपक ने परिवार के सदस्यों को यह बात बताई थी। परिवार के लोगों ने बैठकर बात की और बट्ठल को एकमुश्त 20 लाख रुपए देने की बात तय हुई। फाइनेंसर एक बार तो मान गया। फिर वह दीपक को रुपए देने के लिए परेशान करने लगा।
परेशान होकर दीपक ने दी जान परेशान दीपक को फाइनेंसर से पीछा छुड़ाने का रास्ता नजर नहीं आया। मंगलवार सुबह करीब ग्यारह बजे वह कस्बे के अनारकली बाजार स्थित अपनी दुकान आया। कर्मचारी को फलेक्स बनवाने के बहाने बाहर भेज दिया। पीछे से दीपक दुकान की प्रथम मंजिल पर गया और उसने छत में लगे कुंडे से फंदा लगाकर जान दे दी।
पिता बोले- 20 लाख देना तय हुआ फिर भी धमकी दीपक के पिता विजय खुराना ने बताया कि फाइनेंसर के परेशान करने की बात जब उनकी जानकारी में आई तो पंचायत की। इसमें 20 लाख रुपए फाइनल पेमेंट के रूप में देने की बात हुई थी। फाइनेंसर ने दीपक को फिर से परेशान करना शुरू कर दिया। इस बार उसने दीपक की पत्नी के नाम के चेक बैंक में प्रस्तुत कर फंसाने की धमकी दी।
पुलिस ने कमरा किया सील दीपक ने जिस कमरे में आत्महत्या की उसे सील कर दिया गया है। अभी पुलिस परिजनों से जानकारी जुटा रही है। उसके बाद कमरे में सुसाइड नोट के बारे में पता किया जाएगा। दीपक का विवाह कुछ समय पूर्व हुआ था। एक माह की एक बेटी है।
