Gold Silver

दुष्कर्म पीडिता न्याय मांगने पहुंची आईजी के पास, पुलिस राजीरामा का बना रही है दबाब

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के कोलायत तहसील में एक विवाहिता के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस द्वारा राजीनामा का दबाब बनाने के कारण पीडि़ता ने इसकी शिकायत आईजी से मिलकर की है। जानकारी के अनुसार कोलायत निवासी पीडि़ता ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि 11 साल पहले उसकी पति की सड़क हादसे में मौत हो गई।उसके बाद ससुराल में उसके साथ दुव्र्यवहार किया जाने लगा। जेठ, देवर और ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया और जेठानी ने सहयोग किया। लगातार दुष्कर्म से वह परेशान हो गई और कोलायत थाने में केस दर्ज करवाया। पीडि़ता ने आईजी प्रफुल्ल कुमार से मिलकर बताया है कि पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर लिया और मुख्य अभियुक्तों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। पुलिस अधिकारियों से शिकायत की तो व राजीनामे के दबाव बनाने लगे। आईजी ने मामले की निष्पक्ष जांच करवाने का आश्वासन दिया है।

Join Whatsapp 26