
कोरोना काल में विधायकों की हुई बल्ले- बल्ले सीएम गहलोत ने दी विधायकों को लग्जरी फ्लैट्स की सौगात






जयपुर। राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों को बड़ा तोहफा दे दिया है. मुख्यमंत्री ने आज विधायकों के लिए सुपर लग्जरी 4 बेडरूम फ्लैट्स का वीसी के माध्यम से शिलान्यास किया. यह फ्लैट्स राजस्थान हाउसिंग बोर्ड तैयार करेगा. विधायकों के लिए बनने वाले हर सुपर लग्जरी फ्लैट्स का साइज 3200 वर्गफुट होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज वीसी के माध्यम से विधायक आवास परियोजना का सीएमआर से वर्चुअली शिलान्यास किया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल भी सीएमआर में मौजूद रहे.ने ता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी कार्यक्रम में शिरकत की.
हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि जयपुर के ज्योतिनगर में विधायकों के लिए बहुमंजिला आवास बनने जा रहे हैं. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड यहां 266 करोड़ की लागत से 160 लग्जरी फ्लैट्स बनाएगा.विधायकों के आवास जब तक बनकर तैयार नहीं हो जाते, तब तक उन्हें 50 हजार रुपये आवास भत्ता मिलता रहेगा.
आठ मंजिला इमारत 2023 तक तैयार होगी
उन्होंने बताया कि आठ मंजिला इमारत बनाई जाएगी. इसमें दो मंजिला भूमिगत पार्किंग भी होगी. भूमिगत पार्किंग में करीब 1200 वाहनों को पार्क करने की जगह होगी. विधायक नगर पश्चिम की 21460 वर्ग मीटर भूमि पर बन रहे इस प्रोजेक्ट में 160 फ्लैट्स बनाये जाएंगे. ये फ्लैट्स संभवत: 2023 तक तैयार हो जाएंगे.
अपार्टमेंट की सभी सुविधाओं से युक्त होंगे फ्लैट
बोर्ड कमिश्नर ने बताया कि विधायकों के लिए बन रहे फ्लैट्स 4 बीएचके के होंगे. इनका निर्मित एरिया 3200 वर्गफीट होगा. अपार्टमेंट में क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, मीटिंग रूम, कॉन्फ्रेंस रूम, वेटिंग रूम की सुविधा भी होगी. इस शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक भी विधानसभा से जुड़े.
176 विधायकों को रियायती दर पर भी फ्लैट
बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि ज्योतिनगर के अलावा बोर्ड ने मानसरोवर और प्रतापनगर अपार्टमेंट्स में 176 विधायकों को रियायती दर पर फ्लैट भी दिए हैं. ये फ्लैट मानसरोवर स्थित अरावली अपार्टमेंट्स, द्वारका टवींस और प्रतापनगर स्थित सरस्वती व व्यास अपार्टमेंट्स में हैं. इनकी कीमत 50 लाख है, लेकिन विधायकों को इसके लिए सिर्फ 30 लाख रुपये देने होंगे.


