
अभी-अभी : पहले अपहरण किया फिर अधमरा कर सडक़ पर फेंका, पीबीएम रेफर, 4 राउंडअप





खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीगंगानगर के घड़साना में एक व्यक्ति का अपहरण कर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना श्रीगंगानगर के घड़साना की है। जहां पर एक महिला सहित आधा दर्जन लोगो ने एक व्यक्ति का अपहरण किया और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने व्यक्ति को अपहरण कर अधमरा कर सडक़ पर फेंक दिया। परिजनों को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने घायल अवस्था में व्यक्ति को सीएचसी में भर्ती करवाया। जहां से गंभीर घायल को बीकानेर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 4 संदिग्धों को राउंडअप किया है। मिली जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति 8 जीडी का ओमप्रकाश नायक है। इस सम्बंध में घड़साना थानाधिकारी धर्मपाल सिंह शेखावत ने जानकारी दी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |