
किशोर न्याय बोर्ड सदस्य गौड़ ने थाने का किया औचक निरीक्षण






खुलासा न्यूज, बीकानेर। किरण गौड़ सदस्य किशोर न्याय बोर्ड बीकानेर द्वारा लूनकरनसर थाने का औचक निरीक्षण किया गया। थानाधिकारी सुमन परिहार व बाल कल्याण अधिकारी भीमसिंह भी मौजूद रहे। पुलिस थाना लूनकरनसर एवं बाल डेस्क का औचक निरीक्षण किया तो कोई भी बालक/बालिका निरूद्ध नहीं पाई गई । पुलिस थाना लूनकरनसर की बाल डेस्क की सम्पूर्ण व्यवस्था व रिकार्ड दुरूस्त पाया गया ।


