
अभी-अभी : दियातरा में तेज आंधी के साथ बरसात, आधा दर्जन गिरे विद्युत पोल, टीनशेड उड़ा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पिछले कई दिनों से चल रही उमस और गर्मी से बड़ी राहत मिली है। आज दोपहर को बीकानेर शहर में झमाझम बारिश हुई। अभी-अभी कोलायत के दियातरा से खबर सामने आई हैकि यहां तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई है। तूफानी बारिश से राणेरी, जीएसएस के दियातरा फीडर के आधा दर्जन विद्युत पोल, दियातरा फीडर के कृषि कनेक्शन सहित ढाणियों में अंधेरा छाया है। तूफानी बरसात से एक घरेलू टीनशेड भी उड़ा। बरसात से मेड़बंधों में पानी की आवक हुई है, फसलों को जीवनदार मिला है।


