
डोडा पोस्त सहित बाइक सवार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार






हनुमानगढ़। जिले की संगरिया पुलिस ने अवैध नशे की तस्करी पर दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए दो बाइक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार एक किलोग्राम अफीम सहित बाइक सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थानाधिकारी विजय कुमार ने अपनी टीम के साथ मिलकर की। जिसमें संगरिया से चौटाला बाईपास सडक़ पर नाकाबंदी के दौरान टिब्बी निवासी सुखविन्द्र सिंह उर्फ सुखा पुत्र पूर्णसिंह, सुमित उर्फ मोनू पुत्र सुरेन्द्र कुमार अरोड़ा, दीपाराम उर्फ दीपू पुत्र पूर्णराम के पास से एक किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की तथा तीनों को गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी कार्रवाई में 8.5 किलाग्राम डोडा पोस्त सहित बाइक सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई थानाधिकारी विजय कुमार मय स्टाफ द्वारा गश्त के दौरान शेरगढ़ तिराहा सडक आम संगरिया से हनुमानगढ़ रोही माणकसर से एक बाइक पर सवार शेरगढ़ निवासी जसवीर सिंह पुत्र बाबरसिंह, कश्मीर कुमार पुत्र मदनलाल मेघवाल को 8.5 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू की।


