
बीकानेर से खबर- जम्भेश्वर नगर में 5-6 माह का भू्रण मिला, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र के जम्भेश्वर नगर में 5-6 माह का भू्रण मिलने से एकबारगी हड़कंप सा मच गया। बाजार में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया । यह भू्रण कुतो नेें जगह-जगह से नोच दिया। जिससे भू्रण क्षत-विक्षत हालात में मिला है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जाता है कि यह भू्रण कुता कहीं से उठाकर बाजार में ले आया था।


