गोचर बचाओ राष्ट्रीय आंदोलन का बीकानेर में आगाज, भाटी के नेतृत्व में चलाई जाएगी राज्यव्यापी मुहिम - Khulasa Online गोचर बचाओ राष्ट्रीय आंदोलन का बीकानेर में आगाज, भाटी के नेतृत्व में चलाई जाएगी राज्यव्यापी मुहिम - Khulasa Online

गोचर बचाओ राष्ट्रीय आंदोलन का बीकानेर में आगाज, भाटी के नेतृत्व में चलाई जाएगी राज्यव्यापी मुहिम

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  गोचर, ओरण, तालाब एवं तलाई सहित सार्वजनिक भूमि बचाने का बीड़ा अब पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी ने अपने हाथों में लिया है इसको लेकर भाटी ने एलान किया है अब इस अभियान को राज्यव्यापी बनाने की जरूरत है जिसमें समाज के लोग आगे आकर मदद करें तो निःसंदेह सरकारों को जनता की सुननी होगी।
भाटी ने बताया कि जो जो समितियां राज्य के विभिन्न स्थानों पर गोचर बचाने को लेकर आंदोलित है उन सबको एकजुट करके राज्य स्तरीय समिति बनाकर सघर्ष की तेज किया जाएगा इसके अलावा जिन गोचर सार्वजनिक भूमियों का मसला न्यायालय में लम्बित है उनकी भी लीगल सेल पूरी मदद करेगी। सरह नथानिया गोचर आंदोलन को प्रदेशभर से भारी जन समर्थन और देश में मध्यप्रदेश और गुजरात से सहयोग के चलते अब इस आंदोलन का आगाज राष्ट्रीय गोचर बचाओ आंदोलन के रूप में किया गया है।
रविवार को गंगाशहर गोचर में हुई संयुक्त समिति की बैठक में बताया गया कि गोचर की चाहर दिवारी, चारागाह विकास और पौधरोपण को जन समर्थन मिल रहा है। लोग गोचर संरक्षण और विकास में सहयोग देने को तत्पर हैं। प्रदेश भर से गोचर के मुद्दों पर समर्थन मिल रहा है। गुजरात और मध्यप्रदेश से भी लोग जानकारी ले रहे हैं। ऐसे में इस मंच को राष्ट्रीय गोचर बचाओ आंदोलन के रूप में विस्तार दिया जाएगा ।। बैठक में देवी सिंह भाटी ने गोचर आंदोलन को लेकर जनभावनाओं की जानकारी। प्रदेश भर से उनके पास समर्थन में आ रहे सूचनाओं के बारे में बताया। इस बैठक में तीनों गोचर चारागाह गंगाशहर, भीनासर और सरेह नथानिया की कार्यकारिणी और सदस्यों ने शिरकत की। इसमें बड़ी संख्या में गोचर में रुचि रखने वाले लोगों भी शामिल हुए।
इस दौरान देवी सिंह भाटी के अलावा हेम शर्मा, बृज नारायण किराडू, महावीर रांका,बंशी तंवर, महावीर गहलोत , मिलन गहलोत,मन्नू सेवग, सूरज प्रकाश राव, हितेश ओझा, काकू समेत कई लोगों ने विचार रखे। गोचर बचाओ आंदोलन को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार की रूपरेखा बनाने का निर्णय किया गया। बैठक में इस जनांदोलन से गोपालकों, सम्बन्धित संस्थाओं और आम नागरिकों को जोड़ने का आव्हान किया गया। अगली बैठक सरेह नथानिया गोचर में 29 अगस्त को रखी गई है।
गोचर समितियों की बैठक सरह नथानियाँ, गंगाशहर गोचर एवं भीनासर गोचर की संयुक्त बैठक हुई।
बैठक में पूर्व यूआईटी अध्यक्ष महावीर रांका, बृजरत्न किराड़ू, मूलचंद सामसुखा, कैलाश माली, शिव गहलोत, बंशीलाल तंवर, बजरंग सारडा, कनक चौपड़ा, किशोर भंसाली, मोहनलाल कच्छावा आदि मौजूद रहे।
भाटी कैम्प के धीरेन्द्रसिंह बरसलपुर ने बताया कि गोचर बचाओ को राष्ट्रीय अभियान बनाने के लिहाज से पूर्व मंत्री भाटी ने युवाओं से फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, मैसेंजर, टेक्स्ट मैसेज और ईमेल के माध्यम से मुहिम को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिहाज से प्रचारित, प्रसारित करने का आह्वान किया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26