वार्ड 25 में पानी की समस्या को लेकर पीएचईडी ऑफिस का किया घेराव

वार्ड 25 में पानी की समस्या को लेकर पीएचईडी ऑफिस का किया घेराव

खुलासा न्यूज बीकानेर। वार्ड नं 25 नायक बास कादरी कॉलोनी की पानी की समस्या को लेकर आज पीएचइडी के एईन ललित सोनी व जेईन शत्रुघ्न व्यास को मौके पर बुलाकर उनका घेराव किया गया। दोनों अधिकारियों को 2 घंटे क्षेत्र में पानी को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर मौका मुआयना करवाया गया। इस दौरान श्रीराम सर टंकी को भरवा कर पानी चलवा जांच करवाई गई कि किस-किस क्षेत्र में पानी की समस्या है। पानी की स्थिति से संतुष्ट नहीं होने पर पार्षद प्रतिनिधि मुजीब खिलजी ने से मौके से फोन पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय शर्मा एसई दीपक बंसल, एक्सईएन नफीस अहमद व एक्सईएन विजय वर्मा से वार्ता की व दोनों अभियंताओं की वार्ता करवा मौके की बदहाल स्थिति की रिपोर्ट से अवगत करवाया। अधिकारियों को खिलजी ने बताया कि श्रीरामसर टंकी पर 40 एमएलडी और 500 घन फुट प्रति घंटा की पानी की मांग के विपरीत शोभासर से पानी की आवक 22-23 एमएलडी और 150 घनफुट प्रति घंटा हो रही है, जो कि क्षेत्र के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे संबंधित गंगाशहर फीडर पर 3 नई टंकियां जुड़ चुकी है परंतु पानी की आपूर्ति अभी भी वही है। जिससे पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है, जिसे बढ़ाया जाना चाहिए। इस पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री शर्मा ने स्वीकार किया कि वार्ड नंबर 25 में पानी की स्थिति बदहाल है और इसके निस्तारण के लिए पूर्व में भी दो बार वार्ड 25 के निवासी विभाग के अधिकारी से मिल चुके हैं मगर अब तक समस्या के निवारण की दिशा में कोई प्रयास नहीं हुए हैं। उन्होंने समस्या निवारण के लिए तुरंत एक पत्र अधीक्षण अभियंता को जारी कर जल्द समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। गौरतलब है कि संभाग मुख्यालय पर होने के बावजूद छोटा रानीसर नायक बास कादरी कॉलोनी क्षेत्र विगत 12 वर्षों से पानी की समस्या को लेकर जूझ रहा है। बीते डेढ वर्ष में समय-समय पर विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया जाता रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |