ताजा की पुरानी यादें,साझा की सक्सेस स्टोरी - Khulasa Online ताजा की पुरानी यादें,साझा की सक्सेस स्टोरी - Khulasa Online

ताजा की पुरानी यादें,साझा की सक्सेस स्टोरी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। महिला पॉलिटेक्निक,महाविधालय, बीकानेर में ऑन लाईन एल्यूमिनी मीट का आयोजन किया गया।संस्था में कार्यरत प्रवक्ता व एल्यूमिनी एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती नीलम राजपुरोहित ने बताया कि कार्यरत एसोसीयसन सदस्यों श्रीमती सुमन शर्मा श्रीमती सुमन कच्छावा, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती सुशीला बाटन, श्रीमती मन्जु सुथार, एवं श्रीमती ममता बुढानियॉ ने इस मीट का आयोजन किया। जिसमें पंजीकृत लगभग 200 छात्राओं में से अधिकाधिक ने भाग लेकर अपने कालेज के दिनों को याद किया। जहॉ वे अपने शिक्षकों को लंबे समय बाद देखकर रोमांचित हो रही थी, वही शिक्षक भी अपनी छात्राओं को देख अपनत्व की भावना से भर उठे।
प्रधानाचार्य डा.संगीता सक्सेना ने छात्राओं की सफलता की स्टोरी को सराहा तथा संस्था की तरफ से भूतपूर्व छात्राओं को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। श्रीमती शुक्ता प्रसाद विभागाध्यक्ष सीडी, श्रीमती निशी कोशिक विभागाध्यक्ष टीडी, श्रीमती सुशीला बाटन,प्रभारी ईलै. श्रीमती दीप्तिी कश्यप प्रभारी आई.आई.आई. सेल तथा श्रीमती सेल्विीना सेबेस्टीयन प्रवक्ता टीडी ने छात्राओं से रूबरू होते हुए उनके उत्साह को बढ़ाया व उन्हें उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी। संस्था की अधिकतर भूतपूर्व छात्राएं सरकारी, निजी तथा शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। स्त्री शिक्षा व सामाजिक कार्यो में भी उनका योगदान है। मीट के दौरान बहुत सी छात्राओं ने अपनी सक्सेस स्टोरी भी सांझा की। किस तरह वे विभिन्न नामी डिजाइनर्स के साथ प्रारंभिक तौर पर कार्य करने के बाद अपने ब्रांड का लेकर आई और आज अपनी सफल पहचान उन्होंने बनाई है। सभी के नामी कार्यो से कुछ सराहनीय नाम है। टैक्सटाईल डिजाईन द्वितीय बैच की भावना गुलाटी जयपुर में द एनग्रेवड स्टोर ब्रांड से लकडी के उत्कृष्ट सामान का विक्रय कर रही है, टीडी की ही रेखा टी.एस. के बुटिक ने दक्षिणी राज्य केरल में अपनी अलग पहचान बनाई है। अमृता गुप्ता टीडी जयपुर में कला अमृत नाम से हैण्डीकृाफट व वस्त्रो पर पेंटिंग का कार्य कर रही है जिसकी बहुत मांग है। रश्मि शर्मा टीडी अपने ब्रांड रशिमका मेंसिरेमिक पोट्री, वुडन बाक्स व सजावटी सामान का निर्माण अपनी देखरेख में करवाती है उनकी एक पुस्तक का प्रकाशन भी हुआ हैै। कॉस्टयूम डिजाईन एवं ड्रेस मेंकिग की छात्रा रही फलोरेंश जयपुर में अपनी गारमेन्ट प्रोडक्शन यूनिट खिचड़ी का संचालन कर रही है। प्रवीण शर्मा, सीडीडीएम आपकी ग्रामोधोग संस्था बीकानेर में महिला उथान के लिए उल्लेखनिय कार्य कर रही है व हस्तकला सिखाने का कार्य भी कर रही है। सीडीडीएम की ही छात्रा रही श्वेता धनेरवाल विभिन्न विधा के छात्र व छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए मार्गदर्शन देते हुए विदेश में पढाई के लिए साईट ओवरसीज के नाम से फर्म चलाती है। इलैक्ट्रोनिक्स विभाग की संगीता जोशी, कैलिफोर्निया यू.एस.ए. में हरलीन कौर गुडगांव में नामी विदेशी कंपनियों में उच्च पदों पर काय कर रही है। भावना शर्मा बी.एस.एन.एल में जे.टी.ओंके पद पर आसीन है। उपरोक्त के अलावा और बहुत सी छात्राऐ शिक्षा गारमेंट, टेक्सटाईल तथा इंजीनियरिंग के विभिन्न सरकारी व निजी क्षेत्रों में संस्था का नाम रोशन कर रही है। इस वर्चुअल मीट से हाल ही में निकली छात्राओं को भी मार्गदर्शन मिला है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26