31 को सरह नथानियां गोचर में जुटेंगे गौप्रेमी,जाने क्यों

31 को सरह नथानियां गोचर में जुटेंगे गौप्रेमी,जाने क्यों

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बेजुबान पशुओं के लिये शहर से सटे नथानियां गोचर में 31 जुलाई को गौप्रेमी जुटेंगे। मौका होगा 7100 खेजड़ी का पौधरोपण, हजारों कुमट एवं सेवन घास का बीजारोपण का।पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी की अगुवाई में मानसून के पहले हजारों पेड़, पौधे और घास लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। देविकिशन चांडक, मोहनसिंह नाल ने अवगत करवाया की सरह नथानियाँ गोचर में नाल रेलवे क्रॉसिंग से पहले दिनांक 31 जुलाई को सुबह 7 बजे 7100 खेजड़ी के पौधे, कुमट एवं सेवन घास के हजारों बीजों का रोपण किया जाएगा, मानसून की अच्छी आवक को देखते हुए।देवीसिंह भाटी ने 31 जुलाई को जिलेभर के गौ प्रेमियों, पर्यावरण प्रेमियों से सुबह 7 बजे पहुंचकर कारसेवा में सहयोग की अपील की है साथ ही जानकारी दी कि बॉर्डर होमगार्ड्स के 250 जवान भी कारसेवा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगें। इस मौके पर राजेन्द्रसिंह किलचु, डूंगरसिंह तेहनदेसर, बृजमोहन सिंह पडि़हार, गोपीसिंह खारा, करणाराम कुम्हार, जयवीरसिंह भाटी, जयसिंह हाड़ला, सांगसिंह भाटी, दिनेश ओझा, हितेश ओझा, प्रभुदयाल डूडी, भोमराज गाट, सुखसिंह बीदावत, विजय उपाध्याय, मदनसिंह भलुरी, विजयसिंह खारा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |