
मुख्यमंत्री गहलोत का बड़ा फैसला, राजस्थान पुलिस सेवा कैडर में पदों की संख्या बढ़ाई






जयपुर: राजस्थान सरकार ने राजस्थान पुलिस सेवा की कैडर व्यवस्था का पुनर्निर्धारण कर इस कैडर में पदों की संख्या 867 से बढ़ाकर 997 करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस विषय में प्राप्त प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. प्रस्ताव में राज्य पुलिस सेवा कैडर के आखिरी बार निर्धारण के बाद सृजित अथवा समाप्त किये गये विभिन्न वेतनमान के पदों को शामिल किया गया है.


