
सार्वजनिक स्थान पर खेल रहे थे जुआ पुलिस ने दबिश देकर दबोचा






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देश कि शहर में किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करें। इसके तहत जेएनवीसी थानाधिकारी अरविंद भारद्धाज को सूचना मिली कि आर्दश कॉलोनी कच्ची बस्ती रोड के किनारे कुछ लोग जुआ खेल रहे है। इस पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर दबिश दी तो मौके पर भागीरथ महिया, प्रेम मीणा, दामोदर, सत्यप्रकाश को ताश के पत्तों पर जुआ खेलते पकड़ा पुलिस ने इनके कब्जे से 8450 रुपये व ताश के पत्ते बरामद किये। पुलिस ने चारों के खिलाफ आरपीजीओं के तहत मामला दर्ज किया है।


