राजस्थान में अगले 24 घंटे के अंदर बारिश की संभावना, गर्मी से राहत मिलने की उम्‍मीद - Khulasa Online राजस्थान में अगले 24 घंटे के अंदर बारिश की संभावना, गर्मी से राहत मिलने की उम्‍मीद - Khulasa Online

राजस्थान में अगले 24 घंटे के अंदर बारिश की संभावना, गर्मी से राहत मिलने की उम्‍मीद

जयपुर. राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश (Rain) दर्ज की गई. वहीं, कुछ हिस्सों में गर्मी का प्रकोप रविवार को भी जारी रहा.
विभाग के अनुसार रविवार सुबह से शाम तक चूरू में 11 मिलीमीटर, सवाईमाधोपुर में 10.5 मिलीमीटर, चित्तोडगढ़ में 3 मिलीमीटर, जयपुर में 2.7 मिलीमीटर, धौलपुर में 1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो रविवार को चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस, करौली में 41.7 डिग्री, पिलानी में 41.6 डिग्री, श्रीगंगानगर में 41.5 डिग्री, चूरू में 41.2 डिग्री, पाली में 41 डिग्री, धौलपुर-फलौदी में 40.6-40.6 डिग्री, बीकानेर में 40.3 डिग्री और अन्य शहरों में 35.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर 39 डिग्री विभाग ने रविवार और सोमवार को कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में भी अगले 48 घंटों के दौरान आंधी के साथ बारिश का पूर्वानुमान है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26