
पीटीईटी करने वालों के लिए एक ओर मौका, इस तारीक तक कर सकते हो आवेदन






खुलासा न्यूज बीकानेर। राज्यभर के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्री टीचर्स ट्रेनिंग टेस्ट क्कञ्जश्वञ्ज(प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट ) में हिस्सा लेने के लिए अब 6 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। प्रदेशभर में परीक्षा आयोजित कर रहे डूंगर कॉलेज ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है। क्कञ्जश्वञ्ज समन्वयक डॉ. जी. पी. सिंह ने बताया कि राज्य के 33 जिलों मेँ स्थित 1429 बीएड कॉलेेज मेँ प्रेवश हेतु ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 6 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इसके पश्चात और कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।। डॉ. सिंह ने बताया कि अभी तक परीक्षा हेतु लगभग 5.5 लाख फॉर्म भरे जा चुके हैं। किसी भी जानकारी के लिए पीटीईटी की अधिकृत वेबसाइट को देखा जा सकता है।
कोरोना इफेक्ट है ये
दरअसल, कोरोना के कारण राज्य के टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस शुरू नहीं हो पा रहा था। राज्यभर में क्कञ्जश्वञ्ज और क्कह्म्द्ग ष्ठश्वद्यश्वस्र दो एग्जाम होते हैं। क्कञ्जश्वञ्ज में सफल होने पर बीएड करने का अवसर मिलता है जबकि क्कह्म्द्ग ष्ठश्वद्यश्वस्र करने पर ष्ठश्वद्यश्वस्र (पूर्व नाम एसटीसी) करने का मौका मिलता है। यह दोनों परीक्षाएं इस बार बीकानेर से आयोजित हो रही है।
खाली रहती है सीट
पिछले कुछ सालों से क्कञ्जश्वञ्ज में सफल होने के बावजूद स्टूडेंट अन्य कोर्सेज में प्रवेश ले लेते हैं। ऐसे में बीएड कॉलेज में सीट खाली रह जाती है।इस बार भी साढ़े पांच लाख स्टूडेंट ने फार्म तो भर दिया लेकिन सभी सीट भर जायेगी इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है।


