
पीबीएम में मिला नवजात का शव,मची अफरा तफरी,देखे विडियो






खुलासा न्यूज,बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में नवजात के शव मिलने से हड़कंप सा मच गया है। जानकारी के अनुसार जनाना अस्पताल के शौचालय में नवजात के शव मिलने की सूचना से एक बारगी अफरा तफरी मच गई। जिसकी इतला पीबीएम अधीक्षक डॉ परमेन्द्र सिरोही को दी गई। बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला जनाना अस्पताल के सामने स्थित सुलभ शौचालय में फ्रेश होने गई। इस दौरान शौचालय में ही प्रसव हो गया। जिससे 7-8 का भू्रण टायलेट में ही गिर गया। जो नाली में फंस गया। घटना के बाद महिला घबराकर मौके से भाग गई। समाजसेवी रमेश व्यास व हरिकिशन राजपुरोहित को इसी सूचना मिलने पर ये मौके पर पहुंचे और नाली को तोड़कर नवजात को बाहर निकाला। बाद में उसे ट्रोमा ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
https://youtu.be/-yYG5fsLCwk


