भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज तो उपसरपंच को मिली धमकी,सौंपा ज्ञापन - Khulasa Online भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज तो उपसरपंच को मिली धमकी,सौंपा ज्ञापन - Khulasa Online

भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज तो उपसरपंच को मिली धमकी,सौंपा ज्ञापन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। भष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले एक उपसरपंच को धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर उपसरपंच ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर अवगत कराया है। बराला ग्राम पंचायत के उपसरपंच अकबर शेख ने बताया कि मामला पूगल तहसील की ग्राम पंचायत बराला का है जहां 50-50 पर महात्मा गांधी नरेगा योजना का कार्य चल रहा है। पेमेंट की आधी राशि मजदूर से वसूली जा रही है और जब किसी मजदूर के द्वारा खाने पीने के समान की अनुपलब्धता के चलते 50 प्रतिशत राशि सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत को भुगतान न करने के कारण अगले मस्ट्रोल में मजदूर को रोजगार से वंचित रखा जाता है।
आवाज उठाई तो मिल गयी धमकी
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उपसरपंच अकबर शेख ने आवाज उठाई। और ग्राम विकास अधिकारी को कॉल किया तो शराब के नशे में चेलेंज कर दिया गया और कहा कि आपका पढ़ाई का टाइम है आप पढ़ाई करो आपको जो करना है करो, जहां शिकायत करनी है करो।
करवाई रिपोर्ट दर्ज
अकबर शेख ने सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी ने धमकाते हुए उपसरपंच के खिलाफ छतरगढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज करवा दी और मिली भक्त का कहना है कि जो ज्यादा उछल कूद करेगा वो सलाखों के पीछे नजर आएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26