
वीडियों वायरल की धमकी देकर विवाहिता के साथ बंदूक की नोक पर दुष्कर्म किया






चूरू । गांव सीतसर की 29 वर्षीय विवाहिता के साथ बंदूक की नोक पर दुष्कर्म करने, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आठ महीने से देहशोषण करने का मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार विवाहिता ने रिपोर्ट दी कि आठ माह पूर्व उसके मोबाइल का स्पीकर खराब हो गया था, जिसे ठीक करवाने के लिए गांव के ही महेंद्र पुत्र बजरंगलाल नायक को दिया था। उसने मोबाइल ठीक करके वापस दे दिया। मोबाइल से उसके व पति के वीडियो अपने मोबाइल में ले लिए। उसके बाद आरोपी ने फोन कर वीडियो के बारे में बताया तो उसने आरोपी के नंबर ब्लॉक कर दिए। नवंबर में महेंद्र उसके घर में आया और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया। दुष्कर्म का भी वीडियो बना लिया। आरोपी ने बंदूक दिखाते हुए घटना के बारे में किसी को बताने पर वीडियो वायरल व जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने 40 हजार व 35 हजार रुपए और मोबाइल की मांग की तो उसने आरोपी को रुपए व दो मोबाइल दे दिए। आरोपी ब्लैकमेल कर देहशोषण करता रहा। एक दिन आरोपी ने एक लाख रुपए मांगे तो उसने पति से रुपए मांगे। पति के पूछने पर उसने सारी घटना के बारे में बता दिया। इससे नाराज होकर आरोपी ने मारपीट की। 24 जून को विदेश से आने पर पति ने आरोपी से बात की तो जान से मारने की धमकी दी। 29 जून को आरोपी दरवाजा तोडक़र घर में घुस गया और मारपीट की। बच्चों के शोर मचाने पर लोग इक्कठे हुए, तो आरोपी भाग गया।


