
जुलाई में गैस बढ़ाएगी रसोई में गर्मी ! बिगड़ सकता रसोई का बजट






जयपुर। कल यानी 1 जुलाई से एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में गैस के दाम एक बार फिर जुलाई में रसोई की गर्मी बढ़ा सकते हैं। हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर के दाम का रिव्यू कर नया रेट जारी करती हैं। ऑयल कंपनियों की ओर से दामों में बढ़ोतरी को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि तीन महीनों से घरेलू गैस के दामों में कोई वृद्धि नहीं हुई है। इसलिए जुलाई में दाम बढ़ाए जाने चाहिए। हालांकि, इस पर सरकार अभी पसोपेश में है।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 58 रुपए तक की वृद्धि संभव है। बढ़ी हुई दरे कल से लागू हो सकती है. इसके साथ ही वाणिज्यिक सिलेंडर में 87 रुपए तक बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है. गैस कंपनियों का प्राइस ट्रेंड बढ़ी हुई दरों की तरफ इशारा कर रहा है।
तीन महीनों को छोड़कर लगातार बढ़ोत्तरी
आपको बता दें कि आम आदमी पहले से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों से जूझ रहा है। केंद्र सरकार ने पिछले साल से घरेलू गैस सिलिंडर के दामों में हाल के तीन महीनों को छोड़कर लगातार बढ़ोत्तरी ही की है जबकि सब्सिडी जस की तस रखी है। हालांकि, कामर्शियल सिलिंडर के दाम इस महीने की शुरूआत में तकरीबन डेढ़ सौ रूपये बढ़ा दिए थे. उसी समय घरेलू गैस सिलिंडर के दामों में भी बढ़ोत्तरी की बात सामने आई थी लेकिन कोरोना के चलते सरकार ने इसे टाल दिया था। दुनियाभर में आर्थिक रिकवरी और पेट्रोलियम उत्पादों में लगातार हो रहे बढ़ोतरी की वजह से एंसी संभावना जताई जा रही है कि तेल कंपनियां इस बार घरेलू रसोई गैस की कीमतों में इजाफा कर सकती हैं।


