
एक तरफ पाकिस्तानी सिम पर कलेक्टर के कड़े आदेश, वहीं पाकिस्तानी सिम बरामद होने पर शांतिभंग के आरोप में दिखाकर कर दिया रिहा, कार्यवाही से बीएसएफ नाराज






बीकानेर। बीकानेर। बीएसएफ के बीकानेर सेक्टर में कार में सवार चार युवकों का संदेह के आधार पर काबू कर पुलिस को सौंपने के मामले बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठ गए युवकों के पास से पाकिस्तानी सिम बरामद होने के बावजूद उन पर कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन संबंधित मामला दायर नहीं करने पर बीएसएफ ने नाराजगी जताई । लोगों को मादक पदार्थ खरीद फरोख्त की आशंका में पकड़ा गया था । हालांकि पुलिस ने पूछताछ में ऐसा कुछ भी नहीं मिलने पर शांति भंग के आरोप में गिरफ्तारी दिखाकर उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश कर दिया गया बी ए सब की एक टीम सोमवार को इन चारों युवकों का श्री गंगानगर से पीछा करते हुए अनूपगढ़ पहुंची थी। जहां से बीएसएफ टीम ने चार युवकों को अलग-अलग स्थानों में काबू किया था और चारों को थाने लाकर तलाशी लेने पर एक पाकिस्तान से बरामद हुई हालांकि सिम एक्टिव बताई जा रही है सोमवार रात को पुलिस अभी ऐसे टीम ने युवकों से पूछताछ भी की तारों को उपखंड अधिकारी पवन कुमार के यहां पेश किया गया। जहां से चारों को पाबंद कर जमानत पर रिहा कर दिया गया । बीएसएफ सूत्रों का कहना है कि जिला कलेक्टर की ओर से बार-बार जिले में पाकिस्तान सिम पर प्रतिबंध संबंधित आदेश जारी किए जाते हैं फिर भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई इस कार्यवाही को लेकर बीएसएफ के अधिकारी श्री गंगानगर के जिला कलेक्टर का पुलिस अधीक्षक को लिखित में शिकायत देंगे।


