
सेना के युद्धाभ्यास का लिया जायजा,सप्त शक्ति कमांड के आर्मी कमांडर भिंडर पहुंचे महाजन फायरिंग रेंज,






बीकानेर। महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सेना की चेतक कोर के युद्धाभ्यास को परखने के लिए गुरुवार को सप्त शक्ति कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट
जनरल अमरदीप सिंह भिंडर फायरिंग रेंज पहुंचे। भिंडर ने दो दिन फायरिंग रेंज में चेतक कोर के अधीन फॉर्मेशन के प्रशिक्षण का जायजा लिया। इस दौरान चेतक कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार मागो भी उनके साथ मौजूद थे। जनरल ऑफिसर भिंडर ने फॉर्मेशन की आर्टिलरी और आर्मर्ड रेजीमेंट की लाइव फायरिंग के साथ-साथ उनके हर मौसम में मुकाबला करने की क्षमता का मूल्यांकन भी किया। लेफ्टिनेंट जनरल भिंडर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सैनिकों के साथ बातचीत करते हुए उत्कृष्ट प्रशिक्षण मानकों और ऑपरेशनल तैयारियों के लिए सैनिकों के साहस की सराहना की। उन्होंने सभी रैंकों को कोविड-19 महामारी के बीच निरंतर अपनी कड़ी मेहनत जारी रखने और हर स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहने के निर्देश दिए। कोरोना महामारी से डटकर मुकाबला करने के साथ-साथ दक्षिण-पश्चिमी कमान ने अपना ध्यान ऑपरेशनल तैयारियों पर केंद्रित कर रखा है। इस दौरान चेतक कोर के सैन्य अधिकारियों ने अभ्यास के तहत किये जा रहे विभिन्न प्रशिक्षणों के बारे में जानकारी दी।


