Gold Silver

करंट की चपेट में आएं दो काश्तकार,एक की मौत

खुलासा न्यूज,बीकानेर।जिले के छत्तरगढ़ थानान्तर्गत दो काश्तकार करंट की चपेट में आ गये। इसमें एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा अभी जिन्दगी की जंग से संघर्ष कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार 507 हैड पर दो रामूराम सांसी व राकेश तारबंदी के पास निगरानी करने गए थे। आंधी की वजह से बिजली का तार टूटकर तारबंदी पर लटका हुआ था। दोनों ने जैसे ही तारबंदी को छुआ,करंट की चपेट में आ गए। इस हादसे में रामूराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राकेश को झुलसी हालत में पीबीएम में भर्ती करवाया गया है।

Join Whatsapp 26