राजस्थान में आज 14 जिलों में बरसात व आंधी के आसार - Khulasa Online राजस्थान में आज 14 जिलों में बरसात व आंधी के आसार - Khulasa Online

राजस्थान में आज 14 जिलों में बरसात व आंधी के आसार

सीकर.राजस्थान में लगातार कम हो रही प्री- मानसूनी गतिविधियां गुरुवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में जारी रहेगी। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इसका असर सीमित रहेगा। प्रदेश के कुछ इलाकों में ही हवाओं के साथ हल्की व मध्यम गति की बरसात हो सकती है। शुक्रवार से तो ये गतिविधियां बेहद कम हो जाएगी और कुछ दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहने के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के पूर्वी इलाकों में सीकर, अलवर, जयपुर, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, टोंक, सवाईमाधोपुर व उदयपुर तथा पश्चिम राजस्थान के चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़ व बीकानेर जिलों के कुछ इलाकों में मेघगर्जन व वज्रपात के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम गति की बरसात भी हो सकती है।

तीन दिन साफ रहेगा मौसम 

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से से राजस्थान में मौसम अपेक्षाकृत साफ हो जाएगा। जिसका असर कम से कम तीन से चार दिन जारी रहेगा। विभाग के अनुसार प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। मानसून की उत्तरी सीमा बाड़मेर, भीलवाड़ा और धौलपुर से गुजर रही है। मौजूदा परिस्थिति के अनुसार आगामी एक सप्ताह से 10 दिनों के दौरान मानसून के आगे बढऩे के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं। हालांकि अगले 48 घंटों के दौरान कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश की संभावना है। 25 जून से आगामी एक सप्ताह के दौरान प्रदेश के ज्यादातर भागों में मौसम शुष्क रहने और तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
देश में ऐसा रहेगा मौसम इधर, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार देश में गुरुवार को तटीय ओडिशा, पूर्वी और दक्षिण मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ के कुछ हिस्सों, केरल के अलग-अलग हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। आंतरिक उड़ीसा, बिहार, झारखंड, मराठवाड़ा, पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण पूर्व राजस्थान, दक्षिण गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इधर, मध्य महाराष्ट्र, लक्षद्वीप और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि पंजाब के पश्चिमी हिस्से में छिटपुट हल्की बारिश या धूल भरी आंधी संभव है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26