
योग गुरू के बयान पर भड़के चिकित्सक,काली पट्टी बांध जताया विरोध






खुलासा न्यूज,बीकानेर। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय आव्हान पर बीकानेर में भी समस्त चिकित्सकों का एक दिन का सांकेतिक विरोध दिवस मनाया गया जिसमे समस्त चिकित्सक काली पट्टी बांधकर चिकित्सा संस्थाओं में आये दिन चिकित्सको के साथ होने वाली हिंसा व बाबा रामदेव द्वारा कोरोना से शहीद हुए डॉक्टर्स के अपमान और टीकाकरण के बारे में उनके द्वारा दिये गए बयान के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया। इस प्रोटेस्ट डे को अखिल राजस्थान राज्य सेवा चिकित्सक संघएआरआईएसडीए ,आरएमसीटीए ,एमपीएस व ईएपी ने भी समर्थन किया।
आई एम ए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ एस एन हर्ष, डॉ अजीज़ अहमद सुलेमानी, आइ एम ए बीकानेर सिटी ब्रांच अध्य्क्ष डॉ अबरार पंवार,सचिव डॉ नवल गुप्ता, प्रदेश सह सचिव डॉ राहुल हर्ष, डॉ बी डी शर्मा,एआरआईएसडीए अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र चौधरी,महासचिव डॉ सी एस मोदी, आई ए पी जिलाध्यक्ष डॉ कुलदीप बिठु,एम पी एस के डॉ मधुसूदन व्यास व डॉ हरमीत सिंह, आरएमसीटीए अध्य्क्ष डॉ गुंजन सोनी,आई एम ए के डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ मुकेश वाल्मीकि,डॉ सुनील हर्ष व डॉ वैभव पंवार के नेतृत्व में यह विरोध दिवस मनाया।आई एम ए की माँग हैं कि चिकित्सकों के साथ हिंसा करने वालो के खिलाफ एक गैर जमानती कानून बने जिसमे दोषियों को कड़ी सजा का प्रावधान हो,इसके अलावा बाबा रामदेव के वैक्सीन के बारे में दिये बयान पर सरकार द्वारा उनके खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्यवाही की भी माँग की है। आई एम ए की तरफ से प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी भिजवाया गया।


