
ट्रक के केबिन में छिपा कर लेकर जा रहे अवैध डोडा पोस्त सहित दो गिरफ्तार






चूरू। रतननगर पुलिस ने मंगलवार रात रतननगर तिराहा के पास ट्रक के केबिन के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडा-पोस्त जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। एसएचओ सुरेंद्र राणा के अनुसार नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रोककर तलाशी ली, तो उसमें केबिन के नीचे छिपाकर रखा 40 किलो डोडा-पोस्त चूरा मिला। पुलिस ने डोडा-पोस्त मय ट्रक जब्त कर सलीम खान पुत्र चानण खान व बिट्टू राम पुत्र राजकुमार निवासी सहोली, पटियाला (पंजाब) को गिरफ्तार किया। कार्रवाई करने वाली टीम को एसपी की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा।


