चोरों ने 420 मीटर केबल को किया पार, ग्रामीण हुए परेशान - Khulasa Online चोरों ने 420 मीटर केबल को किया पार, ग्रामीण हुए परेशान - Khulasa Online

चोरों ने 420 मीटर केबल को किया पार, ग्रामीण हुए परेशान

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में चोरों ने बड़ा आंतक मचा रखा है पहले घरों में चोरी करते बाद में दुकानों में और अब तो सरकारी केबल तक चोरी कर ले गये जिससे ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा। अब चोरों ने गांव जाखासर में ग्राम पंचायत के ट्यूबवेल की 420 मीटर केबल चोरों ने चोरी कर ली। ये ट्यूबवेल 4 दिन से बंद पड़ा है और बुधवार को ग्राम पंचायत की ओर से ग्राम विकास अधिकारी नारायणसिंह ने पुलिस थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया व शीघ्र केबल बरामद करवाने की मांग थानाधिकारी से की है। इस ट्यूबवेल से गांव के 250 घरों को पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा था। अब ये परिवार टैंकर मंगवा कर गुजरा कर रहें है। चोरी केबल की बाजार कीमत 1 लाख 26 हजार है और ऐसे में ग्राम पंचायत के लिए संकट खड़ा हो गया है। सरपंच प्रतिनिधि मालाराम सारण ने बताया कि शीघ्र केबल बरामद हो जाएगी तो अच्छा होगा अन्यथा परेशान ग्रामीणों के लिए दो तीन दिनों में तो कोई व्यवस्था करनी ही होगी। बता देवें पास ही स्थित केऊ गांव के ट्यूबवेल की केबल भी करीब डेढ़ माह पहले चोरी हुई थी, वहीं लखासर, बेनिसर में भी चोरों ने ये उत्पात मचाया था। ऐसे ग्रामीणों को भी सचेत होने की जरूरत आन पड़ी है जिससे सार्वजनिक ट्यूबवेलों को नुकसान नहीं हो पेयजल आपूर्ति बाधित नहीं हो।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26