
वाहन की टक्कर से कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की मौत






चुरू। रतनगढ़-खारिया रोड पर वाहन की टक्कर से घायल हुए जालान कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व एडवोकेट की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। दोपहर में मेघवाल का उनके पैतृक गांव खारिया में अंतिम संस्कार किया गया। घटना को लेकर मंगलवार देर शाम तक किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार एडवोकेट भींवाराम मेघवाल निवासी खारिया 11 जून को रतनगढ़ से बाइक पर अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में किसी वाहन ने बाइक के टक्कर मार दी, जिससे घायल हो गए। रतनगढ़ अस्पताल से बीकानेर रैफर कर दिया। बीकानेर के अस्पताल में सोमवार रात उपचार के दौरान मौत हो गई। एडवोकेट मेघवाल वर्ष 2002 में जालान कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे और 2007 में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष भी रहे। मेघवाल के दो बेटे हैं। अभिभाषक संघ ने एडवोकेट मेघवाल के निधन में वर्चुअल श्रद्धांजलि दी।


