वाणिज्यिक विभाग की बड़ी कार्यवाही, करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी - Khulasa Online वाणिज्यिक विभाग की बड़ी कार्यवाही, करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी - Khulasa Online

वाणिज्यिक विभाग की बड़ी कार्यवाही, करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी

चूरू। वाणिज्यिक कर विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चूरू के बुकनसर छोटा में फर्जी फर्म को पकड़ा है। एंटी इवेजन के संयुक्त आयुक्त उमेश कुमार जालान ने बताया कि सरदारशहर तहसील के गांव बुकनसर छोटा में मैसर्स श्री हरिहर इस्पात उद्योग के नाम से पंजीकृत फर्म से संबंधित जीएसटी पोर्टल पर उपलब्ध रिकॉर्ड की जांच करने पर फर्म का कारोबार संदिग्ध पाया गया। उन्होंने बताया कि विभाग के मुख्य आयुक्त रवि जैन व बीकानेर संभाग के अतिरिक्त आयुक्त हरिसिंह चारण के निर्देश पर टीम ने फर्म की जांच की तो गांव में कोई फर्म नहीं मिली। इस पर रिकॉर्ड में दर्ज फर्म मालिक मुरारीलाल को मौके पर बुलाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि गांव में उसकी कोई फर्म संचालित नहीं है। उसने बताया कि वर्ष 2019 में पंजाब निवासी दो व्यक्तियों ने उससे संपर्क कर दुकान करवाने व दुकान पर लोन दिलवाने का लालच देकर एक दुकान का किरायानाम, आधार कार्ड, पैन कार्ड व पासबुक की कॉपी ली थी। जिसके बाद किराए के नाम पर प्रतिमाह 2500 रुपए मिल रहे थे। टीम ने फर्म के क्रेडिट लेजर में पड़े 16.5 लाख रुपए जब्त करने व फर्म के पंजीयन के निलंबन के लिए केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों को पत्र लिखा है। फर्म से कारोबार करने वाली पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात व अन्य राज्यों की फर्म की फर्जीवाड़े में शामिल होने के संबंध में जांच कर उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए मुख्य आयुक्त को रिपोर्ट भेजी जाएगी। एंटी इवेजन के संयुक्त आयुक्त उमेश कुमार जालान ने बताया कि प्राथमिक जांच में फर्म की ओर से 30 करोड़ का फर्जी लेन देन कर करीब 5.50 करोड़ रुपए के टैक्स की चोरी सामने आई है। उन्होंने बताया कि मामले में सख्त कार्रवाई करने के साथ जरुरत पडऩे पर जीएसटी नियमों के तहत प्रॉसीक्यूशन की कार्रवाई की जाएगी।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26