
कोरोना अंतिम पड़ाव पर, रूकी हुई दस ट्रेने पुन : पटरियों पर दौड़ेगी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोरोना अब अंतिम पड़ाव पर नजर आ रहा है। कोरोना के केस कम होने के साथ ही रेलगाडिय़ां पटरियों पर दौडऩे लगी है। रेलवे ने आज फिर रुकी हुई दस ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी है। वहीं आठ ट्रेनों के फेरे भी बढ़ा दिए गए हैं। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस, राजकोट-दिल्ली सराय, दिल्ली सराय-राजकोट, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस, अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-अहमदाबाद, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस व बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर बुधवार से पुन: प्रारंभ हो रही है। वहीं बीकानेर-दिल्ली सराय, दिल्ली सराय-बीकानेर , श्रीगंगानगर-दिल्ली स्पेशल, दिल्ली-श्रीगंगानगर स्पेशल, दिल्ली-बठिंडा स्पेशल, बठिंडा-दिल्ली स्पेशल, दिल्ली सराय-जोधपुर/डेगाना, जोधपुर/डेगाना-दिल्ली सराय के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। ये आठों ट्रेनें अब द्वि साप्ताहिक की बजाय प्रतिदिन चलेगी।


