
16 करोड़ के इंतजार में बीकानेर की 7 महीने की बच्ची ने दम तोड़ा



खुलासा न्यूज, बीकानेर। 16 करोड़ रूपए के इंतजार में बीकानेर की 7 महीने की फातिमा नूर ने दम तोड़ दिया । दुर्लभ बीमारी से ग्रसित नूर फातिमा को 16 करोड़ रुपए का एक इंजेक्शन लगना था। परिचितों ने इस बेटी को बचाने के लिए दो महीने पहले से ही जन सहयोग से धन एकत्र का सिलसिला शुरू किया। अभी 40 लाख रुपए ही एकत्र हुए थे कि नूर फातिमा ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। इस बच्ची के लिए फंड जुटाने के लिए बॉलीवुड हस्तियों ने भी पहल की थी। इस बच्ची को एसएनएम नामक बीमारी है।

