Gold Silver

बीकानेर- युवक की मौत,बैंक जाते वक्त हुआ हादसा

बीकानेर- युवक की मौत,बैंक जाते वक्त हुआ हादस

खुलासा news,बीकानेर। बैंक ड्यूटी के लिए युवक की बस की टक्कर से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर इलाके के गांव धनूर की है। जहां पर बैंक ड्यूटी के लिए रवाना हुए युवक की मंगलवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक गांव से श्रीगंगानगर स्थित बैंक शाखा में ड्यूटी के लिए रवाना हुआ था। वह श्रीगंगानगर तक पहुंच गया, लेकिन जेसीटी मिल के पास एक प्राइवेट बस ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने युवक के बारे में जानकारी जुटाने के बाद परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलते ही गांव धनूर स्थित युवक के घर में कोहराम मच गया। युवक के परिजनों ने श्रीगंगानगर आने के बाद पोस्टमर्टम करवाया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Join Whatsapp 26