
बीकानेर के इन क्षेत्रों में कोरोना बार बार उठा रहा मुंह



बीकानेर में कोरोना अब अंतिम पड़ाव में नजर आ रहा है। मंगलवार सुबह की रिपोर्ट में सिर्फ नौ पॉजिटिव केस रह गए हैं। शाम तक ये आंकड़ा महज 12 तक पहुंच सका। कोरोना कॉर्डिनेटर डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि अनेक क्षेत्रों में कोरोना नाम मात्र रह गया है। इसी कारण अब सुबह की रिपोर्ट सिंगल डिजिट में रह गई। बीकानेर में अब जयनारायण व्यास कॉलोनी, डुप्लेक्स कॉलोनी, सार्दुलगंज सहित कुछ हिस्सों में पॉजिटिव केस आ रहे हैं। वहीं कल हुसंगसर गांव में एक साथ चार पॉजिटिव आने से आंकड़ा बढ़ गया। बीकानेर शहर में कोरोना के नए संक्रमित तिलक नगर, सार्दुल कॉलोनी, पाबूबारी, मुरलीधर व्यास नगर के अलावा गंगाशहर क्षेत्र से इक्का दुक्का रोगी सामने आ रहे हैं। इन दोनों क्षेत्रों में कोरोना बार बार मुंह उठा रहा है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में खाजूवाला, रिडमलसर से नए केस सामने आए हैं।

