कोरोना से खराब इमेज को बदलने के लिए संघ की राह पर भाजपा, कार्यकर्ताओं को निर्देश

कोरोना से खराब इमेज को बदलने के लिए संघ की राह पर भाजपा, कार्यकर्ताओं को निर्देश

कोरोना की दूसरी लहर में केंद्र सरकार समेत भाजपा शासित राज्यों की सरकारों को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इससे खराब हुई मोदी सरकार की इमेज को सुधारने के लिए BJP ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राह पकड़ी है। इसी के तहत भाजपा ने सेवा ही संगठन नाम का प्रोग्राम लॉन्च किया है। पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस अभियान के दूसरे फेज में कार्यकर्ताओं से वैक्सीनेशन अभियान में हिस्सा लेने को कहा है।

सेवा ही संगठन प्रोग्राम फेज-2

  • नड्डा ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे वैक्सीनेशन अभियान के अलावा राहत अभियानों और गांवों में स्वयंसेवी हेल्थवर्कर्स की ट्रेनिंग में हिस्सा लें।
  • कार्यकर्ता ये निश्चित करें कि 45 साल से ऊपर आयु वाले सभी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी जाएं।
  • 18-44 के बीच आयु वर्ग में विशेष ग्रुप्स को वैक्सीनेट करवाने पर फोकस करें, जिनमें संक्रमण की आशंका ज्यादा है।
  • सामानों की डिलीवरी करने वालों, ऑटो रिक्शा ड्राइवर, घरों में कामकाज करने वाले, न्यूज पेपर बांटने वाले, गैस सिलेंडर्स की डिलीवरी करने वालों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें।
  • ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करें। जरूरतमंदों को अस्पतालों और दूसरी जगहों पर खाना मुहैया कराने के लिए राशन और खाने की व्यवस्था करें।
  • उन घरों में कार्यकर्ताओं को देखरेख के लिए भेजें, जहां बूढ़े लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं या फिर सभी संक्रमित हैं। उन परिवारों की भी मदद करें, जिन्हें जरूरत हो।
  • कोविड होने के बाद सलाह के लिए टेलीमेडिसिन कंसल्टेंसी और मेडिकल हेल्प सेंटर्स बनाए जाएं।

तीसरी लहर के मद्देनजर भी कार्यकर्ता ग्राउंड वर्क करें
नड्डा ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि ऐसे अभिभावकों के वैक्सीनेशन पर जोर दें, जिनके घरों में 12 साल से कम आयु के बच्चे हैं। पार्टी का ये निर्देश तीसरी लहर को लेकर एक्सपर्ट की आशंकाओं पर आधारित है, जिसमें कहा गया था कि इस लहर में बच्चे ज्यादा संक्रमित हो सकते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |