सावधान ! बीकानेर में नहीं थमा मौत का सिलसिला, कोरोना से समाजसेवी सहित चार की हुई मौत - Khulasa Online सावधान ! बीकानेर में नहीं थमा मौत का सिलसिला, कोरोना से समाजसेवी सहित चार की हुई मौत - Khulasa Online

सावधान ! बीकानेर में नहीं थमा मौत का सिलसिला, कोरोना से समाजसेवी सहित चार की हुई मौत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना से मौत का सिलसिला अभी थमा नहीं है। रविवार को भी दो की मौत हुई, जिसमें एक समाजसेवी नन्दलाल हर्ष का भी निधन हो गया। पर्यावरण प्रेमी हर्ष ने बीकानेर के एकमात्र हर्षोलाव तालाब को बचाने के लिए लंबा संघर्ष किया था।

सोमवार 14  जून को  सूचि में 22 कोरोना संक्रमित रोगी रिपोर्ट हुए हैं।बीकानेर पीआरओ की सूचना के अनुसार 19पॉजिटिव समक्ष आए हैं। कुछ रोगी बीकानेर जिले से बाहर के हैं।  सोमवार को 45 वर्ष तक के आयु वर्ग में सूची में 21 संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं। वहीं 45 से ऊपर आयुवर्ग के सूची में1 संक्रमित समक्ष आए हैं। पुरुष वर्ग में सूची में16   ,जबकि महिला वर्ग में 6 रोगी रिपोर्ट हुए हैं। संक्रमण के गिरते आंकड़ों के बावजूद भी प्रतिदिन पॉजिटिव रिपोर्ट होने वालों में अधिकांश युवा हैं।आज  चार  लोगों की मृत्यु हो गयी।

मई-जून  माह में कोरोना गाइडलाइन की अनुपालना एवं चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के प्रयास में जुटे प्रशासन द्वारा आंकड़ों को सही प्रकार से उजागर ना किया जाना संदेहास्पद रहा। संक्रमण से पॉजिटिव होने के आंकड़े तो निरन्तर घटते देखे गए, परन्तु कोरोना से मरने वालों की संख्या काबू में नहीं रही। जिससे बचने हेतु प्रशासन द्वारा मृत्यु के आंकड़े घोषित तक नहीं किए गए। प्रतिदिन मृत्यु के वास्तविक आंकड़े ज्यादा होने की चर्चाएं रहती, क्योंकि निजी अस्पतालों व घरों में मरने वालों के संख्या गिनती में नहीं ली जा रही।

कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर  के अनुसार सोमवार  14  जून को 48 व्यक्ति संक्रमण से रिकवर होकर डिस्चार्ज हुए। जांचें 1631 व्यक्तियों की हुई। कुल एक्टिव केस 258 हैं, जिसमे कोविड केयर सेंटर में 00 , होम क्वारेन्टइन 104 तथा अस्पताल में 154 भर्ती हैं। जिले में कन्टेन्टमेंट जोन 9 तथा 19 माइक्रो कन्टेन्टमेंट जोन बनाए हुए हैं। सोमवार  को 4 की मृत्यु हुयी है।  कोरोना महाकहर के मध्य मई माह में रिकवरी दर पॉजिटिव आंकड़ों से काफी बेहतर रही। जून माह में कोरोना से 14 जून को 48 , 13  जून को 61,12 जून को 50  , 11 जून को 26 , 10 जून को 47 , 9 जून को  55,  8 जून को 59, 7 जून को 166 , 6 जून को 188 , 5 जून शनिवार को 219, 4 जून को शुक्रवार 109, 3 जून को गुरुवार 183, 2 जून बुधवार को 223, 1 जून मंगलवार को 205 रिकवर हुए हैं।सोमवार  को 4 लोगों  की मृत्यु भी हुई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26