
बीकानेर में 18+ वर्ग को लेकर आई बड़ी खबर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर ।सोमवार को बीकानेर शहर में 18+ आयु वर्ग वालों का टीकाकरण नही हुआ केवल ग्रामीण क्षेत्रों के चुनिंदा केंद्रों पर डोज लगी । स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में वेक्सीन की डोज खत्म हो चुकी है वंही जयपुर से फिलहाल डोज मिलती दिख नही रही है ऐसे में इस वर्ग वालों को फिलहाल इंतजार के सिवाय कोई चारा नही दिख रहा । मंगलवार को भी बीकानेर शहर में 18 से 44 आयु वर्ग वालों के टीकाकरण पर पूर्णतया लॉक रहेगा। आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि अभी हमारे पास वेक्सीन का स्टॉक निल हो गया है ऐसे में जब तक जयपुर से वेक्सीन की डोज नही आती है तब तक 18+ वालों का टीकाकरण बाधित रहेगा । आरसीएचओ ने बताया फिलहाल जो मामूली डोज बची हुई है उससे मंगलवार को कोलायत व खाजूवाला क्षेत्र के इक्का दुक्का केंद्रों पर 18+ आयु वर्ग वालों के सेशन आयोजित किये जायेंगे जिसके लिए आज रात करीब 9 बजे ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग ओपन होगी । ऐसे में इस वर्ग के जो लाभार्थी जिन्होंने वेक्सीन नही लगाई है वे समय का विशेष ख्याल रखे क्योकि वेक्सीन का स्टॉक जिले में खत्म हो चुका है । वंही मंगलवार को 45+ वालो के लिए ग्रामीण व बीकानेर शहर के चुनिंदा केंद्रों में वेक्सीन की डोज उपलब्ध रहेगी ।


