निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने प्रादेशिक परिवहन कार्यालय को घेरा

निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने प्रादेशिक परिवहन कार्यालय को घेरा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में निजी बसों से सम्बन्धित समस्याओं को लेकर प्रादेशिक परिवहन कार्यालय का घेराव किया गया और ज्ञापन सौंपा गया।
सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि निजी बस ऑपरेटर्स ने लोकडाउन अवधि सहित एक वर्ष का टैक्स माफ करने एवं 2014 की निर्धारित किराया सूची निजी बस को 98 रुपए डीजल के मुताबिक करने की मांग मुख्य रूप से रखी है। एडवोकेट समुन्द्रसिंह राठौड़ हिम्मतसिंह राठौड़ के नेतृत्व में आज बीकानेर में निजी बस ऑपरेटर्स ने प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को ज्ञापन दिया। प्रदर्शन करने वालों में चांदसिंह राजवी, भागसिंह शेखावत, जगदीश गुर्जर, विक्रमसिंह शेखावतज़ श्रवणसिंह पँवार, ईश्वरसिंह झाला, गौरव सिंह राठौड़, शंकर गुर्जर, अलीशेर, बाबू खान, मेलू खान, दुर्जन सिंह, हमीर सिंह पडि़हार, मूलसिंह भाटी,बालूराम, मंगेजसिंह हाड़ला, हिम्मतसिंह शेखावत, मोहनलाल पंचारिया, उदयभान सिंह रामलाल भादू, हीरसिंह टोकला, रिपुदमनसिंह शेखावत महावीरसिंह शेखावत, पप्पू सुथार, मनोज जाजड़ा, कैलाश मंडा, शिव सिंह राठौड़, ओमपाल सिंह अशोक सिंह जी पप्पू गुर्जर, अनिलसिंह शेखावत, जगमालसिंह पायली, धर्माराम पारीक, धनराज मुण्ड एवं सुन्दर लाल सहित कई निजी बस ऑपरेटर मौजूद रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |