इस ट्रिक से छिपा लीजिए कोई भी व्हाट्सएपचैट, आपकी बिना मर्जी नहीं पढ़ पाएगा कोई - Khulasa Online इस ट्रिक से छिपा लीजिए कोई भी व्हाट्सएपचैट, आपकी बिना मर्जी नहीं पढ़ पाएगा कोई - Khulasa Online

इस ट्रिक से छिपा लीजिए कोई भी व्हाट्सएपचैट, आपकी बिना मर्जी नहीं पढ़ पाएगा कोई

नई दिल्ली।  इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप  का इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं। अधिकतर लोग अपने व्हाट्सएप पर पासवर्ड लगाकर रखते हैं। हालांकि हमारे करीबी लोग पासवर्ड के बारे में भी जानते हैं। ऐसे में हम चाहकर भी अपनी किसी सीक्रेट चैट को नहीं छिपा पाते। व्हाट्सएप में चैट छिपाने का archive ऑप्शन भी आता है, जिसके बारे में अब सब जान चुके हैं। इसलिए आज हम आपको किसी भी चैट को छिपाने के लिए एक शानदार ट्रिक के बारे में बता रहे हैं।

स्टेप 1- इसके लिए आपको अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में Whatsapp डाउनलोड करना होगा।

इस ऐप का इस्तेमाल एक ही फोन में दो WhatsApp चलाने के लिए किया जा सकता है।

स्टेप 2- इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद अपने फोन नंबर को वेरिफाई करके अकाउंट चला लें।

स्टेप 3- अब इस ऐप के जरिए आप साधारण व्हाट्सएप की तरह चैट कर सकते हैं। इसमें आपको चैट Hide करने का ऑप्शन मिलता है।

स्टेप 4- किसी भी चैट पर लॉन्ग प्रेस करके रखें। इसके बाद आपको टॉप राइट कॉर्नर थ्री डॉट दिखाई देंगे।

स्टेप 5- थ्री डॉट्स पर क्लिक करें, जहां आपको Hide ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर टैप करें।

स्टेप 6- इसके बाद आपको पैटर्न लॉक लगाना होगा। यही लॉक छिपी हुई चैट को एक्सेस करने के काम आएगा।

स्टेप 7- पैटर्न लॉक लगाने से आपकी चैट छिप जाएगी और ऐप के होम पेज पर दिखाई नहीं देगी।

स्टेप 8- अब बाहर जाने के लिए ऊपर लिखे Whatsapp आइकॉन पर टैप करें। अब आपकी सीक्रेट चैट पासवर्ड के जरिए ही खुलेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26