
अवैध रुपये जिप्सम का खनन करना पड़ा महंगा






बीकानेर । पिछले काफी सालों से कोलायत थाना क्षेत्र में अवैध रुप से जिप्सम का अवैध खनन हो रहा है जबकि पुलिस कार्यवाही भी करती है लेकिन जिप्सम माफियों के हौसले इतने बुलंद है कि वह बिना पुलिस के डर से बेधडक़ जिप्सम का खनन करते है। ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। कोलयात पुलिस ने बताया कि निवासी 45 साल के भादरराम ओड पुत्र भंवरराम, किस्तुरी कुमावत पत्नी सुखराम तथा एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला बीकानेर में इन्द्रा कॉलोनी निवासी खनिकार्यदेशक 32 साल के श्रवण सिंह शेखावत पुत्र प्रताप सिंह ने दर्ज करवाया कि ये लोग अवैध रुप से जिप्सम का खनन करते है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की।


